पाहवा बेंच के सदस्य रामकुमार सिंह के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पाहवा बेंच के सम्मानित सदस्य समाजसेवी सह अनुमंडल कार्यालय समेत जिले के अन्य कार्यालयों में प्रधान लिपिक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए रामकुमार सिंह का बुधवार को आकस्मिक निधन हो जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी।











उनके निधन पर शहर के मेन रोड माखन भोग के पास पाहवा बेंच द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पाहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय ने किया। वही उन्होंने कहा की रामकुमार जी काफी सुलझे हुए व्यक्ति थे और सबकी मदद करनेवाले थे नौकरी के दौरान भी जहां रहे बेदाग छवि रवि और उनकी कार्य करने की छमता से अधिकारी भी प्रभावित रहते थे। शोक सभा में कामेश्वर पांडे, धनु लाल जी, रामप्रसन्न द्विवेदी, डॉक्टर शशांक शेखर, श्री कृष्णा चौबे, बजरंगी मिश्रा, संजय त्रिपाठी, प्रभु नारायण मंडल, धनजी पांडे, अमरनाथ ओझा, सुधीर चौबे, राजा रमन पांडे, जगदीश मिश्रा, वीरेंद्र पांडे, श्रवण तिवारी, शिवाकांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, अरविंद देवता पांडे समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।

