POLITICS

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय पार्टी के विधायक विश्वनाथ राम व अनिल त्रिवेदी से लिया आशीर्वाद

न्यूज विजन। बक्सर
जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे रविवार को पार्टी के समर्पित और अच्छे अनुभव वाले लोगो से मिलकर जिला में पार्टी को उच्च शिखर पर ले जाने के लिए आशीर्वाद लिया।
डा मनोज पांडे सर्वप्रथम राजपुर विधायक विश्वनाथ राम के आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ से सम्मानित किए। इसके उपरांत बक्सर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल त्रिवेदी के आवास पहुंचकर उन्हें सम्मानित किए। इस दौरान उन्होंने कहा की सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह द्वारा 2024 लोकसभा की तैयारी को लेकर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। जिसे जिले के पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता और बुजुर्गो के साथ मिलकर आगामी लोकसभा में जिला से महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत पक्का किया जाएगा। मौके पर अनिल उपाध्याय, इशांत तिवारी, लकी ओझा, सनी कुमार, गणेश कुमार, प्रिंस कुमार, आर्यन कुमार, दीपक कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी रोहित उपाध्याय उपस्थित रहे।
वही पूर्व जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने डा मनोज पांडे को शुभकामना देते हुए कह की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा एक सतत प्रक्रिया के तहत डॉ मनोज पांडेय को पार्टी ने अध्यक्ष मनोनीत करते हुए एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है। पार्टी डॉ पांडेय के नेतृत्व में जिले में एक नया मुकाम हासिल करे ऐसी कामना है। पार्टी ने वर्ष 2015 में मुझे जिला कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत किया लगभग नौ वर्ष और तीन लगातार कार्यकाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग, समर्थन एवं अनथक प्रयास और संघर्ष के बदौलत हमने मिलकर कुछ बेहतरीन सफलता की इबारतें लिखी, पार्टी का प्रदेश नेतृत्व का इन तमाम वर्षों में मुझे जबरदस्त सहयोग रहा, हर कदम पर पार्टी नेतृत्व ने आगे बढ़ कर मेरी हौसला अफजाई किया।
वहीं एनएसयूआई टीम द्वारा सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय से मिल कर उनको अंग वस्त्र और बुके दे कर बधाई दी। छात्र नेता ईशान त्रिवेदी ने कहा कि एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे मनोज पांडेय को कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पुरे जिला में संगठन बहुत मजबूत होगा। कार्यकर्ता में नए जोश का संचार हुआ है उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। मौके पर डी. के. कालेज डुमराव के पूर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा , सनी कुमार, मयंक यादव, आर्यन राय, गनेस कुमार, प्रिंस यादव, राजेश महाराज, सौरभ मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button