कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान का निधन
जिले के हकीमपुर गांव के दिव्यांग प्रमोद केशरी के बड़े भाई थे जवान




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के हकीमपुर गांव के स्व. त्रिलोकी प्रसाद केशरी के द्वितीय पुत्र विनोद कुमार केशरी भारतीय सेना के जवान वर्तमान पता नया बाजार का शनिवार को ड्यूटी के दौरान निधन हो गया । उनका पार्थिव शरीर कल रविवार को लगभग 12 बजे बक्सर पहुंचेगा।
जवान विनोद केशरी के छोटे भाई एलआईसी अभिकर्ता दिव्यांग प्रमोद केशरी ने बताया कि कश्मीर में तैनात थे जिनका अचानक तबियत खराब होने की सूचना मिली जिसके पश्चात उन्हें कश्मीर के सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन देर शाम उनके निधन की सूचना प्राप्त हुआ जिसके बाद हमलोगों का पूरा परिवार स्तब्ध है। उन्होंने बताया कि बिनोद केशरी को दो पुत्र है।








प्रमोद ने बताया कि हम चार भाइयों में सबसे बड़े थे बिनोद वही हमसे दो छोटे भाई भी सेना में कार्यरत है। आज हमारा पूरा परिवार इस घटना के बाद स्तब्ध है । कल बाजार समिति के समीप दोपहर में पार्थिव शरीर पहुंचेगा। जहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात शव यात्रा चरित्रवन मुक्तिधाम पहुंचेगा। देश के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को हम सभी कृतज्ञ समाज की तरफ से बारंबार प्रणाम है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे एवं अपने श्री चरणों में स्थान दें।

