कल शहर में बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटेंगे हजारों लोग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को बक्सर नगर क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर शहर में हजारों हजार की संख्या में लोगों को पहुंचने की संभावना है। जिसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर यातायात डीएसपी रजिया सुल्ताना ने शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दिया है।








ज्ञात हो की शुक्रवार को अक्षय तृतीया स्नान, मुंडन संस्कार हेतु श्रद्धालुओं का आगमन, नाथ बाबा मंदिर एवं घाट पर आयोजित यक्ष एवं स्नान, परशुराम जयंती जुलूस के अलावा लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के दौरान प्रदेश स्तर के नेता मंत्री का आगमन होना है। जिसके मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा सुबह 11 बजे से 3 बजे तक विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मठिया मोड़ से किला मैदान होते हुए ज्योती चौक से अंबेडकर चौक तक सभी चार पहिया वाहन, माल वाहक गाड़ियों एवं बसों की आवाजाही बंद रहेगी। राजनीतिक पार्टियों के गाड़ियों को आईटीआई मैदान एवं किला मैदान में एवं रोड के किनारे पार्क की जा सकेंगी।



अम्बेडकर चौक से समाहरणालय तक न्यायालय एवं समाहरणालय के पदाधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों के अलावा अन्य किसी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा। अतिरिक्त मार्ग अम्बेडकर चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए इटाढ़ी गुमटी मार्ग पर यातायात जारी रहेगा। इसके अलावा अक्षय तृतीया स्नान, मुंडन, एवं नाथ बाबा मंदिर एवं घाट पर आयोजित यज्ञ एवं स्नान के लिए बक्सर शहर के बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के वाहनों का प्रवेश शहर के अन्दर वर्जित होगा। गोलम्बर की तरफ से आ रहे श्रद्धालुओं को गोलम्बर एवं गोलंबर से दाहिने और पुल के नीचे से घाटों पर ई-रिक्शा से एवं पैदल जाने की अनुमति होगी। चौसा की तरफ से आ रहे श्रद्धालुओं को मठिया मोड़ से ई-रिक्शा से एवं पैदल जाने की अनुमति होगी। इटाढ़ी गुमटी की ओर से आ रहे श्रद्धालुओं इटाढ़ी गुमटी से ई-रिक्शा से एवं पैदल जाने की अनुमती होगी।

