29 जुलाई से 3 अगस्त तक सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली, में विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन
व्यवहार न्यायालय, परिसर में 13 जुलाई को वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत किया जायेगा आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली, में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देवेश कुमार, अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर ने जिला कार्यालय में लीगल हेड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं के समक्ष हुई बैठक में कहीं।








बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि वह सभी पक्षकार जिनका कोई सुलहनीय प्रकृति का मामला सर्वोच्च न्यायालय में समक्ष लंबित है, वह अपने मामले का निपटारा आपसी सुलह- समझौता के आधार सुप्रीम कोर्ट में जाकर कर सकते हैं। इसी तर्ज पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय, परिसर में 13 जुलाई को वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भी किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए सचिव जिला प्राधिकार ने मौके पर बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित सुलहनीय, आपराधिक वादों, पारिवारिक एवं वाहन दुर्घटना बीमा, बैंक ऋण, ग्राम कचहरी में लंबित वाद आदि का निष्पादन आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया जा सकेगा। जिन पक्षकारो का मामला व्यवहार न्यायालय परिसर, बक्सर में लंबित है वे लोग उक्त तिथि को उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन करा सकते हैं।
जिला प्राधिकार उनके इस कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस अवसर पर सचिव जिला प्राधिकार, बक्सर द्वारा जिले वासियों से यह अपील किया गया है कि अगर उनका कोई भी सुलहनीय वाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है तो इस अवसर का लाभ उठाकर अपने वाद को उक्त आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में निस्तारण करवा कर इस अवसर का लाभ उठाएं इस कार्य के लिए जिला प्राधिकार , बक्सर उनकी मदद करेगा । साथ ही उन्होंने मीडिया से भी यह अपील किया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत के विषय में आम जनों को ज्यादा से ज्यादा अवगत कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सके।
मौके पर श्री विनय कुमार सिन्हा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, ने कहा कि व्यवहार न्यायालय परिसर में लंबित होने वाले बहुत से वादो के पक्षकार जो उनके संपर्क में आ रहे हैं उनकी टीम इस , विशेष लोक अदालत साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लोगों को आपसी सुलह- समझौते से अपने वादों का निष्पादन के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा गया है की सर्वोच्च न्यायालय में होने वाले विशेष लोक अदालत के बारे में भी उनकी टीम द्वारा जानकारी स्थानीय लोगों को दी जाएगी। मौके पर सहायक, अभिनव वशिष्ट, विकास यादव, आकाश कुमार, वही कार्यालय कर्मी संजीव कुमार , मनोज कुमार रवानी, सुनील कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

