कलेक्ट्रेट रोड में बगैर नंबर प्लेट के बालू लदे वाहन नाले में गिर फंसा, लगा जाम लोगों को हो रही है फजीहत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर का सबसे वीआईपी सड़क में रविवार की देर रात वगैर नम्बर प्लेट के बालू लदे वाहन नाले में गिरकर फंस गयी। जिससे सुबह होते ही जब वाहनों का आवागमन आरम्भ हुआ जाम लगना शुरू हो गया। कलेक्ट्रेट से लेकर अम्बेडकर चौक वन वे हो गया है जिससे जाम लग जा रहा है हुए वाहन रेंगते रह रहे है।











पिछले कुछ महीनों से जब टोल प्लाजा आरम्भ हुआ है इस सड़क पर रात को बालू लदे वाहनों का आना जाना जारी हो जाता है जिससे सड़क कई जगह पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इसकी खबर बार बार मीडिया में आते रहता है बावजूद जिला व पुलिस प्रसाशन सख्ती नहीं बरत रहा है। जिसकी वजह से रविवार को एक जगह मरम्मत के लिए सड़क को काटा गया था। जिस वजह से एक तरफ आना जाना हो रहा था। इसी कड़ी में रविवार को वाहन फंस गया और नाला को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही सोमवार की सुबह से ही वार्ड 20 व 21 के प्रतिनिधि सिड्डू मिया और मिथिलेश कुमार भी अपने स्तर से आवागमन सुचारू करने में जुटे हुए है।

