कलेक्ट्रेट रोड पूजा पंडाल के समीप बाहरी युवक आपस में की मारपीट, किये अंधाधुंध फायरिंग, दहशत का माहौल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट रोड आदर्श नगर स्थित पूजा पंडाल के समीप दशहरा का मेला घूम रहे दो पक्ष के युवाओ में गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार, डीएसपी धीरज कुमार और नगर थानाध्यक्ष के अलावा भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे तबतक सभी लोग वहा से भाग गए थे। हालांकि इस मामले में कुछ लोगों की पहचान की गई है। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो ने बताया की रात करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट रोड स्थित ढोलकनुमा पूजा पंडाल के समीप कुछ बाहरी युवक बाइक से दशहरा का मेला घूम रहे थे। जो की पंडाल के समीप पहुंचते ही आपस में भीड़ गए। दोनों तरफ से पहले बेल्ट निकाल मारपीट की उसके बाद फायरिंग करने लगे। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
घटना के सम्बन्ध में डीएसपी धीरज कुमार ने बताया की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची थी। हालंकि उस समय तक सभी फरार हो गए थे। कुछ लोगों की पहचान की गई है। जिन्हें हिरासत में लेने के लिए छापेमारी की जा रही है।









