CRIME

मिर्गी के दौरे से पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

राजपुर प्रखंड के बन्नी गांव की घटना, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से 32 वर्षीय युवक असलम हजाम की मौत हो गई। मृतक की पहचान बन्नी गांव निवासी रफीक हजाम के पुत्र असलम हजाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज भी चल रहा था।

 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम असलम किसी कार्यवश गांव के समीप स्थित बधार (खेत) की ओर गया था। उसी दौरान संभवतः मिर्गी का दौरा पड़ने से वह पानी भरे एक गहरे गड्ढे में गिर पड़ा और वहीं बेसुध हो गया। कुछ ही देर बाद खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों की नजर पानी में पड़े उसके शरीर पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल उसे पानी से बाहर निकाल निजी चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद असलम को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही असलम की मौत की खबर गांव में फैली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विशेषकर मृतक की पत्नी का हाल देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव के लोग असलम को मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक बता रहे हैं।

 

घटना की सूचना पर धनसोई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था और संभवतः उसी कारण गड्ढे में गिरा होगा। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की साजिश या आपराधिक तत्व की संभावना नहीं दिख रही है, फिर भी मामले की पूरी तरह जांच की जा रही है। ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।

गांव में शोक का माहौल

असलम की आकस्मिक मौत ने पूरे बन्नी गांव को सदमे में डाल दिया है। लोग इस अप्रत्याशित हादसे से दुखी हैं और परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button