कर्म वीर एवं रक्त वीर योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए ऐनुल मास्टर
साबित खिदमत फाउन्डेशन के अध्यक्ष व मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय सचिव डॉ दिलशाद आलम ने किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
ग्रामीण क्षेत्रों में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ बीते दिनों मुहर्रम पर्व के दिन दर्जनों घायल लोगों का मुफ्त इलाज करने को लेकर इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के बकसड़ा निवासी ऐनुल मास्टर को साबित खिदमत फाउन्डेशन के अध्यक्ष व मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय सचिव डॉ दिलशाद आलम ने कर्म वीर एवं रक्त वीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।











ज्ञात हो की ऐनुल मास्टर लगभग 40 साल से पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया। कई बच्चो की मुसलमानी से लेकर कई अनाथों को गोद लिया। पूरे इटाढ़ी, धनसोई में मुहर्रम के अवसर पर जितने लोग घायल होते थे उनकी मरहम पट्टी मुफ्त में करते थे। रोहतास में रहते हुए कई बार रक्तदान किया। मुहर्रम के मौके पर हजरत हुसैन, हजरत अब्बास, बिन अली हजरत, उमर बिन, अली हजरत, कासिम हजरत, अली अकबर, हजरत अली, असगर बिन हुसैन सहित 72 शहीदों के शहादत को याद करते हुए डॉक्टर दिलशाद ने कहा की ऐसे मौके पर इबादत रोजा रखा जाता है। इस मौके पर लाखो मुसलमान को ये हिदायत दी जाती है की उनको सब्र की राह पर चलना चाहिए। इस मौके पर कर्म योद्धा सम्मान एवं रक्तविर सम्मान ऐनुल मिया को 2024 का दिया गया। ज्ञात हो की कई मौके पर रोहतास में इन्होंने अपना ब्लड भी दान किया ताकि लोगो की जान ना जाए। इस मौके पर संस्था के सचिव साबित रोहतास्वी के अलावा निसार अहमद, हसन अली, मनीष कुमार, नासिर हुसैन, इम्तियाज़ हुसैन, नसीम हुसैन, रुकसाना, अंजलि, दमानिया, जोहरा, सकीना, केके पांडेय, मनीष, हरेंद्र, अरुण कुमार मौजूद रहे।

