POLITICS

लालू प्रसाद यादव के वोट की मलाई खाते है जगतानंद सिंह और सुधाकर : रामचंद्र सिंह यादव 

एक यादव के युवा नेता के साथ किये गए दुर्व्यवहार का बदला लोकसभा चुनाव में अनिल कुमार को वोट देकर जरूर लेंगे यादव 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को धनसोई मैदान में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम के दौरान राजद के युवा नेता तुषार विजेता के साथ राजद प्रत्याशी द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर बसपा के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने सुधाकर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जगदानंद सिंह और उनके बेटे शुरू से सामंती मानसिकता के रहे हैं। यह आज कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जब जगदानंद सिंह मंत्री हुआ करते थे तब शासन और प्रशासन के साथ मिलकर दर्जनों दलित एवं पीछे की हत्या करवा चुके हैं। उनका बेटा सुधाकर सिंह उनसे भी 10 गुना ज्यादा सामंती मानसिकता का आदमी है जो पहले भी कई बार दलित और पिछड़ों पर गोलियां पर चलवा चुका है।

रामचंद्र सिंह यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह और उनका बेटा लालू प्रसाद यादव जी के वोट का मलाई खाता है और राजद के ही लोगों को मंच पर बैठने नहीं दिया जाता है। जहां लालू राजद नहीं है। यहां जगदानंद और सुधाकर राजद है। अगर इससे आजादी पाना है तो सुधाकर राजद से छुटकारा पाना होगा। और अगर बक्सर के यादवों को लगता है कि विकल्प क्या है तो विकल्प बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार चौधरी जी हैं। उन्हें मजबूत करिए और एक तीर से सामंतवाद और वंशवाद का शिकार करिए, तभी बक्सर में खुशहाली संभव है।

उन्होंने कहा कि वंशवाद और मनुवाद में बक्सर में यादव समेत पिछड़ों की स्थिति खराब कर दी है ऐसे में इनका जड़ से उखाड़ने के लिए सही समय है क्योंकि यादवों को सामाजिक आर्थिक और न्यायिक भागीदारी तभी मिलेगी जब यादव या पिछड़ों को सत्ता में जगह मिलेगी। अनिल कुमार चौधरी ऐसे ही मजबूत उम्मीदवार हैं जो लोहिया और कर्पूरी के समाजवाद के साथ-साथ बाबा साहब के संविधान को लेकर चलने वाले हैं। अपनी आर्थिक सामाजिक और न्यायिक आजादी के लिए आज वह समय आ गया है जब आप भाजपा और जगदा राजद को हराकर अपने समाज को उचित भागीदारी दिला सकते हैं इसलिए मैं यादवों से अपील करना चाहता हूं कि अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करिए और ऐसे लोगों को हराकर गरीब दलित पिछड़ों की आवाज अनिल कुमार चौधरी को हाथी छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाइए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button