कट्टे का भय दिखा सीएसबी संचालक से एक लाख रुपया और बाइक की हुयी लूट
धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत भरखरा बन्नी मार्ग पर हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी भरखरा रोड पर बुधवार की सुबह लगभग 10:30 बजे कचरा भवन के पास बाइक सवार अपराधियों ने सीएसबी संचालक को कट्टे का भय दिखाकर एक लाख रुपये नगद एवं बाइक की लूट कर लिया है। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने जांच करते हुए धनसोई थाना को घटना की पूरी जानकारी दिया गया।







घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्नी बाजार में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसबी ब्रांच है जिसका संचालन भरखरा गांव निवासी बृज बिहारी पांडेय द्वारा किया जाता हैं। प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी वह सुबह 10:00 बजे के बाद वह अपने बैग में एक लाख रुपये नगद एवं कई आवश्यक कागज लेकर बाइक से बन्नी बाजार सीएसबी ब्रांच जा रहे थे। जैसे ही वह भरखरा गांव से बाहर कचरा प्रबंधन हाउस के नजदीक पहुंचे उसी समय सुनसान जगह पर पहले से ही एक बाइक खड़ा कर वहां तीन अज्ञात लोग खड़े थे। जिन्होंने उनकी बाइक को रुकवाया इसकी बाइक रुकते ही उन लोगों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर कट्टे का भय दिखाकर इसके साथ मारपीट कर रूपयो से भरा बैग व बीआर 44एल 0755 मोटरसाइकिल की लूट लिया। इसके बाद आसानी से दोनों बाइक लेकर बन्नी के रास्ते भाग निकले। कुछ देर बाद इसकी सूचना डायल 112 टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। इस बात की खबर फैलते ही बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस पहुंच कर बाजार के दुकानदारों से पूछताछ किया। धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि सीएसबी संचालक से एक लाख रूपये और बाइक लूट की घटना हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है। वही अपराधियों की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


