OTHERS

एस.एस. कान्वेंट में छात्राओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्यूज विजन। बक्सर
सावन माह में लड़कियों और महिलाओं में खासकर मेहंदी लगाने की एक पुरानी परंपरा है जिसे भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साथ भी जोड़कर देखा जाता है। सावन मास में हर ओर हरियाली होती है। इसी कड़ी में शनिवार को जिले के सदर प्रखंड स्थित एस. एस. कान्वेंट स्कूल कृतपुरा में सावन के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइनर मेहंदी लगायी। प्रतियोगिता में तकरीबन 50 छात्रा शामिल हुईं।
प्रतियोगिता के समापन में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनका विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिलोचन राय के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय की निदेशिका वंदना राय ने उन्हें विद्यालय के प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित किया। मौके को और भी सांस्कृतिक बनाने के लिए विद्यालय की ही वर्ग नवम की छात्रा रेशमा कुमारी ने स्वागत गान गाकर सबका मन मोह लिया। पुरस्कार का वितरण बक्सर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र के हाथों संपन्न हुआ। जिसमे चतुर्थ वर्ग में ख़ुशी कुमारी ने प्रथम, संगिनी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग पंचम से मुस्कान कुमारी ने प्रथम तो संजना कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ग षष्टम से सोनाक्षी पांडेय विजेता रही। वर्ग सप्तम से ख़ुशी ने प्रथम व अल्का कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ग अष्टम से मन्नू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो नंदनी चौबे ने द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम में बृजेश सिंह, रवि रंजन, अजय सिंह, पंकज, परवेज अंसारी, संदीप वर्मा, ज्योत्सना सिंह, प्रीति कुमारी, शिल्पी कुमारी, अंकिता ओझा, नूतन, लालसा देवी, रूबी पांडेय, काशिफा हुसैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button