एसपी ने जिले के दो थानेदारों को किया लाइन क्लोज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एसपी मनीष कुमार ने सोमवार को जिले के सिमरी और इटाढ़ी के थानेदार के खिलाफ कार्यवाई करते हुए लाइन क्लोज कर दिया। साथ ही एसपी द्वारा दोनों थाने में नए थानेदारों की तैनाती की गई है।








इस सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी के थानेदार रविकांत प्रसाद और सिमरी के थानेदार संजय गुप्ता को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनकी जगह सिकरौल थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार को सिमरी का नया थानेदार बनाया गया है। वहीं मुफस्सिल थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सोनू पासवान को इटाढ़ी का थानेदार नियुक्त किया गया है। दोनों पुलिस अफसरों को तत्काल योगदान करने का आदेश भी दिया गया है। एसपी द्वारा दो थानाध्यक्षों के लाइन क्लोज करने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी का कहना है कि विधि-व्यवस्था को लेकर कार्य किया गया है।

