भटौली गॉव में मिला नवजात का शव, पुलिस पोस्टमार्टम करा पहचान की कर रही है प्रयास




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के भटौली गांव में शुक्रवार की सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिला। शव मिलने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और नवजात के शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव काे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।









इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह वासुदेवा ओपी क्षेत्र के भटौली गांव के समीप एक परती जमीन पर एक बच्ची का शव ग्रामीणों ने देखा। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने हल्ला किया ताे अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। शव की सूचना पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही वासुदेवा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि बच्ची किसकी है इसकी सही जानकारी पुलिस काे नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वासुदेवा ओपी प्रभारी मधुबाला भारती ने बताया कि शव का पाेस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। बच्ची किसकी है इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की जानकारी मिल सकती है।





