एल एंड टी के खिलाफ मजदूरों का हड़ताल तीसरे दिन भी रहा जारी, कार्य ठप
तीसरे दिन धरना दे रहे किसानो के बीच कई मजदूर नेता पहुंच वाजिब हक दिलाने का कर रहे है वादा




न्यूज विजन । बक्सर
नियमित व ससमय तथा बोर्ड रेट के हिसाब से मजदूरी के भुगतान समेत आने -जाने की सुविधा को लेकर एल एंड टी के मजदूरो का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। इधर अपने को मजदूरो के नेता, मजदूरों के हिमायती बनने हेतु राजनीति शुरू कर दी है। प्रतिदिन मजदूर नेता मजदूरों के बीच पहुंच रहे है।
विभिन्न संगठन से जुड़े मजदूर नेता पहुंचकर मजदूरों के बीच बैठकर उनकी हां में हां मिला उनके हक दिलाने का वादा कर रहे है। लेकिन, अधिकांश मजदूर उनके झांसे में नही आ रहे। अखौरीपुर गोला व सरेंजा लेबर कालोनी में रहने वाले मजदूरों ने बताया उन्हें कम्पनी से अपने काम के बदले बोर्ड रेट से जो कम्पनी के द्वारा तय की मजदूरी चाहिए। वही, नियमानुसार आठ घण्टे की मजदूरी, अतरिक्त समय के काम के बदले अतरिक्त मजदूरी का ससमय भुगतान के साथ कालोनी से कम्पनी तक आने-जाने का समुचित संसाधन उपलब्ध कराया जाय। इधर, कम्पनी के अधिकारी भी मजदूरों से काम करने हेतु बातचीत का प्रयास कर रहे है। एल एंड टी के मुख्य कार्यकारी कम्पनी पावर मैक कम्पनी से आये दिन मजदूरों का मजदूरी को लेकर हंगामा होता रहता है। इससे सम्बन्धी अनेको बार मजदूरों ने कार्य ठप की है। बाद में एल एंड टी के अधिकारियों के बीच-बचाव के बाद मजदूर काम लौटे है।









