एम वी कॉलेज में प्रोफेसर की पिटाई के विरोध में अभाविप ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन




न्यूज विजन। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीते दिनों हुए महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में प्रोफेसरों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जो मार-पीट किया गया। जो महाविद्यालय की गरिमा को धूमिल करने वाला है विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के कृत्य की घोर निंदा करता है तथा उस घटना के विरोध में बुधवार को विद्यार्थी परिषद द्वारा काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया गया।
विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है और शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय है। विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि बिहार में जंगलराज का आगाज हो गया है सत्ता के संरक्षण में महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों पर हुआ कातिलाना हमला अत्यंत निंदनीय है हमसब इसकी निंदा करते है। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में जंगलराज रिटर्न का आगाज़ हो चुका है बिना किसी डॉक्यूमेंट के मनमाने तरीके से नामांकन लेना और शिक्षकों पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करना जंगलराज नही तो और क्या है? सत्ता की इस हनक को बर्दास्त नही लिया जा सकता है। इसलिए आज विद्यार्थी परिषद काला दिवस मना रही है। मौके पर प्रियांशु शुभम, समीर प्रताप, शुभम राय, विवेक तिवारी, अभिनव पांडे,दीपक,अंकित पाण्डेय, राहुल गुप्ता, दीपू उपाध्याय, शिवम, श्याम, अटल बिहारी राय, सोनल राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।









