OTHERS

एम वी कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय

न्यूज विजन | बक्सर
बीते 4 जुलाई को शहर के एम वी कॉलेज में प्रोफेसर और छात्र नेताओं के बीच हुए मारपीट के बाद सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर शिक्षक एवं महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव प्रियेश रंजन एवं डा अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जबतक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती तथा शिक्षक व कर्मचारियों को सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती तथा असामाजिक तत्वों को कॉलेज परिसर में पाबंदी नही लगाई जाती है तबतक हम सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी संघ धरने पर बैठे रहेंगे। वही दोपहर 12 बजे के बाद प्राचार्य सुबास चंद्र पाठक की अगुआई में सभी कर्मी और प्रोफेसर कलेक्ट्रेट पहुंचे लेकिन डीएम अंशुल अग्रवाल के ब्रह्मपुर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में चले जाने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस कप्तान मनीष कुमार से मिलने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई और कॉलेज कर्मियों की सुरक्षा का आवेदन दिए। जिसके बाद एसपी मनीष कुमार ने आश्वासन दिया की निश्चित रूप से आपकी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।
धरना में मुख्य रूप से डा यशवंत कुमार, डा भरत कुमार, डा अर्चना कुमारी, अवधेश प्रसाद, डा रवि प्रभात, डा सैकत देवनाथ, डॉ नवीन पाठक, डा प्रियरंजन चौबे, बिरेंद्र कुमार पांडेय, चिन्नमय प्रकाश झा, राजीव रंजन कुमार, शैलेंद्र नाथ पाठक, टुनटुन मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, दयानंद तिवारी, रणजीत कुमार श्रीवास्तव, हरगोविंद सिंह, राजेश्वर प्रसाद, रंजू देवी, सरिता देवी, सरिता कुमारी, कुंती देवी, शांति देवी समेत अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button