एनसीसी कैडेटों ने गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
स्वच्छता रैली और स्वच्छता अभियान का सफलतपूर्वक हुआ आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल हेमन्त कुमार बेलवाल की अध्यक्षता में स्वच्छता रैली और स्वच्छता अभियान का आयोजन सफलतपूर्वक हुआ। यह रैली आईटीआई फील्ड, जेल मोड़ से होते हुए सोमेश्वर घाट तक की गई। रैली में बटालियन के सारे पीआई स्टाफ और अधिकारी तथा अनेको कैडेटों ने हिस्सा लिया। कैडेटों ने अन्य लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस अभियान के तहत सारे अधिकारी व कैडेटों ने सोमेश्वर घाट की सफाई भी की।
कमान अधिकारी साहब ने अधिकारियों एवं कैडेटों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सब को स्वच्छता के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। स्वच्छता अभियान की सफलता में आम नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। जब हम अपने आस-पास की चीजों का ध्यान रखेंगे तो ही आगे चलकर हमारा देश एक समृद्ध देश बनेगा।
स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोगमुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। अभियान में सुबेदार मुकेश राय, बीएचएम राहुल कुमार सिंह, हवलदार गंगाधर खेदर, विनय प्रकाश तिवारी, सीएफएन आलोक रंजन और सीएचएम अरविंद कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





