एनडीए की सरकार में खरवार समाज को मिला है उचित सम्मान: राजेश खरवार
युवा खरवार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए को बताया खरवार समाज का शुभचिंतक


न्यूज विजन। बक्सर
युवा खरवार महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार ने कहा कि एनडीए की सरकार में खरवार समाज को उचित सम्मान मिला है। हमारे समाज के लोगों ने विभिन्न दलों और पार्टियों को वोट दिया, लेकिन किसी ने भी हमारी समस्या का निदान नहीं किया। खरवार जाति की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि पूरे बिहार में जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था। अन्य दलों ने हमारी समस्याओं को नजरंदाज करते हुए हमें सिर्फ और सिर्फ अपना वोट बैंक बनाकर रखा।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने खरवार समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्देश जारी किया है। चुनाव बाद बिहार के सभी प्रखंडों में जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू हो जाएगा। डबल इंजन की सरकार ने बक्सर के बेटा राजू खरवार को एसटी आयोग का सदस्य बनाया है।
उन्होंने कहा कि खरवार परिवार का एक-एक सदस्य एनडीए का सहयोग और समर्थन में हैं। खरवार समाज एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर कृत संकल्पित है।





