एनएच 922 पर सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत, सहचालक जख्मी
सरिया लेकर पटना से शाहजहांपुर जा रहा था ट्रक, एस्सार पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा




भास्कर न्यूज | बक्सर
शुक्रवार की देर रात एनएच 922 पर औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एस्सार पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक एक टेलर में टक्कर मार दिया जिससे चालक और सहायक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम करा परिजनाें काे साैंप दिया। पुलिस मामले में अागे की कार्रवाई में जुट गई है।








घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनाैर के चालक इंद्रजीत कुमार अाैर सहचालक रिंकू कुमार पटना से सरिया लेकर यूपी के शाहजहांपुर जा रहा था। चालक करीब दाे बजे चुरामनपुर के पास पहुंचा था। सड़क पर अचानक आगे ट्रेलर देख चालक ने ट्रक में ब्रेक लगाई। ब्रेक लगाने के कारण ट्रक के पीछे लदा सरिया केबिन ताेड़ते हुए प्रवेश कर गया। सरिया के केबिन में अाने के कारण चालक अाैर सहचालक जख्मी हाे गए। घटना की सूचना मिलते ही अाैद्याैगिक थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने जख्मियाें काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के क्रम में चालक इंद्रजीत कुमार की माैत हाे गई।



घटना के बाद पुलिस ने चालक के शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पुलिस की सूचना पर मृतक चालक के परिजन बक्सर पहुंच गए। पुलिस ने पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया। अाैद्याैगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में एफअाईअार दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

