एनएच 922 पर दो ट्रकों की टक्कर में लगी आग, चालक समेत तीन झुलसे
उतर प्रदेश के देवरिया से भोजपुर जिला के सन्देश बालू लेने जा रहा थे ट्रक चालक व खलासी




जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सोमवार की अहले सुबह दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक में आग लग गई। जिससे चालक समेत तीन लोग झूलस गए। बाद में मौके पर पहुंची कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव ले जाया गया जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए तीनों को सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। हादसे के बाद दूसरा ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वही जख्मी चालक के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के तवकुला थाना क्षेत्र के सोनाहुल रामनगर गांव निवासी ट्रक चालक अब्दुल मन्नान खलासी तबरेज अंसारी तथा पड़ोसी इबरार अंसारी के साथ रविवार की शाम करीब 6 बजे वह ट्रक लेकर घर से निकला था। तय कार्यक्रम के अनुसार उसे भोजपुर जिले के संदेश के पास बालू लादना था। वह सफर के दौरान सोमवार की सुबह करीब 3 बजे भाया बक्सर होते हुए एनएच-922 के रास्ते जैसे ही बड़का ढकाईच गांव के पास पहुंचा, तभी एनएच पर रात के अंधेरे में एक चालक अपनी ट्रक को बैक कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही मन्नान की गाड़ी उस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के आगे वाले भाग के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद गाड़ी में शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई और उसमें सवार चालक दल के तीनों सदस्य बुरी तरह झूलस गए। जख्मी चालक की मानें तो हादसे के बाद केबिन का दरवाजा लॉक हो गया था, जिससे वे निकल नहीं सके और आग की लपटें उन्हें अपनी गिरफ्त में ले ली। बाद में डुमरांव से पहुंची अग्निशमन की टीम ने ट्रक में लगी आग को बुझाया।



हादसे के दौरान एनएच 922 पर धू-धू कर जल रही ट्रक के पास ग्रामीण पहुंचे और गाड़ी के केबिन में फंसे चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इस बीच कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार भी दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से चालक दल के तीनों सदस्यों को किसी तरह बाहर निकाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद बक्सर पहुंचे जख्मियों के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपने साथ लेकर गोरखपुर चले गए। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।

