एनएच 922 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ठेला चालक की हुयी मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के पास गुरुवार की शाम एनएच 922 पर अज्ञात वाहन के धक्के से ठेला चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।








मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णाब्रह्म दलित टोला के सुरेंद्र नट का पुत्र गुड्डू नट (28) ब्रह्मपुर में ठेला चलाता था। गुरुवार की शाम ब्रह्मपुर से लौट रहा था। इसी दौरान कृतसागर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। ठेला चालक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





