इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट की मासिक मीटिंग में अध्यक्ष ने दी वन रैंक वन पेंशन की विस्तृत जानकारी
दो मिनट का मौन रख शहीद सैनिक विजय शंकर मिश्रा को दी गयी श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को आईईएसएम की मासिक मीटिंग सोहनीपट्टी स्थित मां मुंडेश्वरी अस्पताल में जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने की। मीटिंग में जिला के सभी प्रखंड से लगभग 250 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभापति कैप्टन बी एन पांडेय द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए मीटिंग प्रारंभ करने की इजाजत दी गई। वन रैंक वन पेंशन की नई लिस्ट को सभी सैनिकों को दिया गया।








मीटिंग के दौरान अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी द्वारा वन रैंक वन पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे द्वारा सैनिकों को ईसीएचएस कार्ड बनाने के लिए विशेष जोर दिया गया तथा अपने डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की त्रुटियों को शीघ्र सुधार करने के लिए बताया गया। जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह द्वारा संगठन के लेखा जोखा को विस्तृत रूप से बताया गया। चेयरमैन सह शाहाबाद हेल्थ केयर के अध्यक्ष डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय द्वारा आईईएसएम की सदस्यता को सभी प्रखंड स्तर पर चलाने के लिए तथा उनकी सराहनीय कार्य के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष और वीर नारियों के अध्यक्ष रिंकी देवी और उपाध्यक्ष उर्मिला देवी को अंग वस्त्र और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। डॉक्टर पांडेय ने सभी प्रखंड में मां मुंडेश्वरी अस्पताल सह आईईएसएम द्वारा निशुल्क कैंप लगाने की घोषणा की गयी। तथा आईईएसएम को तन मन धन से मदद करने की आश्वासन दिया। अंत में शहीद सैनिक पसौड़ा ग्राम निवासी सूबेदार विजय शंकर मिश्रा के नाम से दो मिनट का मौन धारण किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम, आई ई एस एम जिंदाबाद, सैनिक एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गूंजने लगा।



मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर जे पी सिंह, जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा, महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, उप कोषाध्यक्ष पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, सचिव सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, तकनीकी ऑफिसर नायब सूबेदार फुल बदन सिंह, संयोजक सूबेदार राम नाथ सिंह, उप चेयरमैन नायब सूबेदार बलि राम मिश्रा, डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर राय, कैप्टन ददन सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर सतीश सिंह, सूबेदार प्रदीप राय, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष श्री चंद्रजीत सिंह, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष नायब सूबेदार त्रिवेणी दुबे, उप सभापति द्वारिका पांडेय, उप संयोजक भरत मिश्रा, कैप्टन आर सी पाल, मुख्य सलाहकार राधा मोहन पासवान, चौसा प्रखंड अध्यक्ष सूबेदार हरिवंश यादव, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष हवलदार हरिहर सिंह, सीता राम साहू, धतूरी सिंह, लोक नाथ सिंह, नावानगर उपाध्यक्ष नायब सूबेदार बीरेंद्र सिंह, शिव शरण सिंह, एल बी राय, नारद यादव, आई डी सिंह, जंग बहादुर सिंह, अंबिका राय, ललन चौबे, कमल मिश्रा , सुनील सिंह, रामाशीष सिंह, वीर नारी अध्यक्ष रिंकी देवी, उपाध्यक्ष उर्मिला देवी, प्रभावती देवी, कौशल्या देवी, माया देवी और अन्य सैनिक साथीगण मौजूद रहे।

