एटक के जिला सम्मेलन में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन काम की गारंटी और 700 रू मजदूरी की उठी आवाज




न्यूज विजन । बक्सर
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस कमिटी से संबध बिहार राज्य नरेगा कामगार यूनियन के जिला इकाई का प्रथम जिला सम्मेलन शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में भरत राम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उदघाटन बिहार एटक के उपाध्यक्ष नारायण पूर्व ने किया।
वही उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के मुख्य धुरी किसान और मजदूर होते है। विकास का लाभ मेहनत करने वाले को नही मिल रहा है किसान को उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है। श्रमिकों के मेहनताना मे बढ़ोतरी के बड़ले कटौती होता है तथा उन्हें कोई सामाजिक सुरक्षा पेंशन निःशुल्क इलाज दवा आवास शिक्षा आदि मुहैया नहीं है। बिहार राज्य नरेगा कामगार यूनियन मनरेगा कार्ड धारियों को 100 दिन गारंटी काम, काम नहीं मिलने पर मुआवजा, सामाजिक सुरक्षा हेतु कल्याण बोर्ड तथा 700 रु प्रतिदिन मजदूरी घोषित होने हेतु आंदोलन किया जाएगा। सम्मेलन मे सभी प्रखंड के मजदूर शामिल हुए और सभी ने सर्वसम्मति से मनरेगा मजदूर यूनियन के महासचिव रितेश श्रीवास्तव को चुना तथा अध्यक्ष भरत राम को सम्मेलन मे निर्माण कामगार यूनियन के किसुन सिंह जदयु प्रदेश सचिव राज कुमार शर्मा, राज बहादुर, राजेंद्र चौधरी, टुनटुन ओझा, दीपा देवी, बिमला देवी, रिमा कुमारी, राज कुमार, अजित शर्मा, संतोष, जवाहर समेत सैकड़ों के संख्या मे लोग उपस्थित थे।









