एक माह से बंद पड़े कर्मनाशा पुल पर चार पहिया वाहनों का आवागमन हुआ आरम्भ
यूपी बिहार को जोड़ने वाले इस पुल पर महीना दिन से चल रहा था मरम्मति का कार्य, बहुत जल्द भारी वाहनों परिचालन हो जायेगा आरम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मरम्मति कार्य को लेकर यूपी-बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा पुल पर आवागमन एक माह से बन्द था। जिसे रविवार को भारी वाहनों को छोड़ सभी तरह के वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। जिससे यूपी व बिहार में आवागमन करने वालो को राहत मिल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त से सितंबर के पूरे माह जर्जर हो चुकी कर्मनाशा पुल का मरम्मत कार्य किया जा रहा था। जिससे यूपी बिहार को जोड़ने वाली इस मार्ग से पूरी तरह आवागमन ठप कर दिया गया था। मरम्मत कार्य प्रारम्भ किए जाने व आवागमन ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। लेकिन, अब पुल की मरम्मत कार्य पूरा कर दिए जाने व आवागमन प्रारम्भ होने से लोगों की सहूलियत बढ़ गई है। इस मार्ग से अब आसानी से लोग जिले की सीमा से होते हुए गाजीपुर, वाराणसी के अलावा यूपी के अन्य शहरों में जा सकेंगे। हालांकि, मरम्मत के बाद अब बहुत जल्द भारी वाहनों के परिचालन की भी अनुमति मिल जाएगी। बताया जाता है कि यूपी प्रशासन द्वारा पुल की मरम्मत के बाद धीरे-धीरे भार अनुपात वाहन परिचालन की अनुमति दी जा रही है। निर्माण कम्पनी के अभियंता रेहान द्वारा बताया गया कि पुल पर एक साथ भार को नहीं बढ़ाया जाएगा। अभी भारी वाहनों को छोड़ चार पहिया वाहन, माल वाहक आदि वाहनों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया। बहुत जल्द भारी वाहनों का भी परिचालन प्रारम्भ कर दी जाएगी। हालांकि, ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।









