RELIGION

एक महीने की इबादत के बाद धूमधाम से शांति पूर्वक मनाई गई आपसी भाईचारे का पर्व ईद

मस्जिदों व ईदगाह में नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर दी गयी बधाइयाँ

न्यूज़ विज़न। बक्सर

ईद का पर्व जिला समेत नगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी। लोगों ने नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद दी।

 

नगर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। एक महीने की इबादत के बाद ईद पर सुबह से ही मस्जिदों में रौनक दिखी। इस मौके पर नगर के मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद, कचहरी मस्जिद, मुसाफिर गंज, गजाधर गंज, मस्जिद गुलाम हुसैन शाह सोमेश्वर स्थान चरित्रवन, कर्बला मस्जिद सेंट्रल जेल, शाही मस्जिद सराय फाटक, नूरी मस्जिद सोहनी पट्टी, जुल्फजल मस्जिद खलासी मुहल्ला, रेहलवाली मस्जिद नई बाजार, मस्जिद नालबन्द टोली, मस्जिद सिविल लाइन, मस्जिद दर्जी मुहल्ला, मदीना मस्जिद खलासी मुहल्ला, दूध पोखरी कब्रिस्तान कोइरपुरवा में निर्धारित समय पर विशेष नमाज अदा की गयी। जबकि कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईदगाहों व मस्जिदों में मेले जैसा दृश्य था। बच्चे खिलौने व खाने- पीने की चीज खरीदने के लिए आतुर रहे। जबकि सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते रहे। इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। बड़ी मस्जिद के पास नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा पुलिस कर्मियों के साथ तैनात थे।

डीएम, एसपी ने नमाज के दौरान शहर के विभिन्न मस्जिदों का किया मुआयना

ईद, नवरात्री के तीसरे दिन, चैती छठ के मद्देनजर डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार, एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार, बीडीओ रोहित मिश्रा, सीओ प्रशांत शांडिल्य, नप पदाधिकारी अमित कुमार समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था को नगर में भ्रमण करते रहे। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी एवं अपने हैसियत के मुताबिक गरीबों को दान भी दिया। नमाज अदा के पहले मस्जिद के इमाम ने कहा कि इस मुबारक महीने में खुदा अपने बंदों को बहुत ज्यादा नवाजता है। और उसके दुआओं को आसानी से कबूलता है। वही नमाज के बाद सभी लोग अपने अपने घर पहुंचे जहां हर एक घरों पर हिंदू समुदाय के भी दोस्त मित्र सेवईया खाने पहुंचे। जो की सिलसिला देर रात तक जारी रहा। वही लोग सोशल मीडिया, मोबाइल के अलावा लोग मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे।

ईद पर्व की बधाई देने को लेकर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, युवा नेता रामजी सिंह समेत अन्य कई नेता बड़ी मस्जिद समेत कई जगहों पर पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईद हमें भाईचारा और अमन की प्रेरणा देता है। इस मौके पर हमें आपसी भेदभाव भुलाकर समाज में सदभाव बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button