एकलव्य पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे पर बच्चो ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांता हमारे दुखो व परेशानियों को दूर करके हमारे जीवन में ढेर सारी खुशिया व उमंग लाता है : रंजीत कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को एकलव्य पब्लिक स्कूल में बहुत धूमधाम से क्रिसमस डे त्योहार मनाया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन निदेशक रंजीत कुमार ने किया।











निदेशक रंजीत कुमार ने सम्बोधित करते हुए छात्र छात्राओं को इस पर्व के महत्व के बारे में बताया कि यह पर्व ईसाई और गैर ईसाई सभी धर्म के लोग पूरे विश्व में बहुत ही हर्षोल्लास से मानते है और सांता का महत्व के बारे में बताया कि सांता हमारे दुखो व परेशानियों को दूर करके हमारे जीवन में ढेर सारी खुशिया व उमंग लाता है। आज का दिन बड़ा दिन के रूप में जाना जाता है। क्रिसमस ट्री को सजाने के पिछे का महत्व समझाया कि हम सभी को पेड़ पौधों को संरक्षित करना है और पेड़ पौधों को लगाना है ताकि मानव जीवन को बचाया जा सके।
मौके पर विद्यालय में सांता बनकर राम जी श्रीवास्तव सर ने बच्चों के बीच टॉफी बांटे। और विद्यालय प्रबंधन के तरफ से सभी बच्चों को पेंसिल ,कलम और टॉफी बांटे गए। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्रा हैं आरूही, अतुल्य, अनन्या, परी, दिव्यांशु, अनन्या चौबे, आदर्श, कृति, भूमिका, एलिजा, एलिना, सिदीक्षा, जिज्ञासा, अवनि, इकरा, सोनम, लाडली, आर्यन, मरयम, निमृत, आकृति और अन्य। ये सभी बच्चों ने इस मौके पर क्रिसमस डे पर निबंध, कविता, गाना, व नृत्य प्रस्तुत किए। शिक्षक गौतम श्रीवास्तव, बबिता सिंह, अनुराधा राय, रीया राय, पल्लवी पाठक, गुड़िया श्रीवास्तव, भारती पटेल, रामजी लाल,आकांक्षा मिश्रा, नगमा खान,राहुल सम्राट, अंकिता, साक्षी कुमारी, उर्मिला कुमारी व अन्य और अभिभावक गण उपस्थित रहे।

