उत्पाद विभाग ने साढ़े 7 करोड़ की शराब डीएम की उपस्थिति में किया विनिष्टीकरण
उत्पाद विभाग एवं बक्सर अनुमंडल के विभिन्न थानों से जब्त 22000 लीटर शराब का किया गया विनिष्टीकरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को नगर के बाजार समिति परिसर में डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बक्सर अनुमंडल के विभिन्न थानों एवं उत्पाद विभाग अंतर्गत विभिन्न कांडो में जप्त लगभग 22000 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 7.5 करोड़ से अधिक है, का विनष्टीकरण बाजार समिति के प्रांगण में कराया गया।








इतनी भरी मात्रा में शराब विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा की गंगा पर बने नए वीर कुंवर सिंह सेतु पर आवगमन आरम्भ होने के बाद से तस्कर भरी मात्रा में बड़े बड़े वाहनों से शराब की तस्करी करने का प्रयास कर रहे है। जिसको उत्पाद अधीक्षक की सक्रियता और ब्रिज पर लगे स्कैनर से पकड़ा जा रहा है। वही विभिन्न थानों की पुलिस भी पर्व त्यौहार में भण्डारण करने का प्रयास कर रहे तस्करो को कहर बनकर पकड़ रही है।



उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया की उत्पाद विभाग एवं विभिन्न थानों के द्वारा जप्त किए गए कुल लगभग 22000 लीटर शराब विष्टिकरण किया गया। जिसमे उत्पाद विभाग से 16800 लीटर शराब एवं बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों से संबंधित विभिन्न कांडो में जप्त कुल लगभग 5200 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।
मौके पर एसडीपीओ बक्सर धीरज कुमा, सुचना जनसम्पर्क पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर अंचलाधिकारी निधि ज्योत्स्ना समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, उत्पाद अधीक्षक बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर, मीडिया बंधु एवं अन्य उपस्थित थे।

