CRIME

उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक के खिलाफ शराब मफ़िआओ से साठगांठ का केस हुआ ट्रू, बहुत जल्द होगी गिरफ्तारी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शराब मफ़िआओ से साठगांठ के आरोपी उत्पाद अधीक्षक बक्सर दिलीप पाठक के खिलाफ औद्योगिक थाना औधोगिक थाना कांड संख्या 132/24 के में उत्पाद अधीक्षक आरोपी है जिसमे साक्ष्य मिलने के बाद एसपी मनीष कुमार द्वारा केस को ट्रू कर दिया गया है। जिसके बाद से वो फरार चल रहे है और उस केस में कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है ।

 

 

ज्ञात हो की 29 जून 24 को थानाध्यक्ष औद्योगिक अविनाश कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाली एक स्कॉर्पियो BR01PH4831 जिसमें 513.5 लीटर शराब बरामद हुआ। इसी क्रम में एक टाटा इंडिगो कार की भी तलाशी ली गई जिसमें 84 लीटर वियर बरामद हुआ दोनों गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि मनीष नाम का व्यक्ति जिसका मो. नं. 8789459229 हैं एवं पाठक जी जिसका मो० नं. 9939010899 है के लिए शराब ले जाते है। मनीष का सांठगांठ कुंवर सिंह सेतु पर कार्यरत कर्मियों से है जिनको मनिष गाड़ी न० एवं अन्य जानकारी दे देता है तथा हम लोगों को शराब लदी गाड़ियां बिना चेक किए 3000 रू लेकर कार्यरत कर्मी जाने देते हैं। थानाध्यक्ष द्वारा वीर कुंवर सेतु पर कार्यरत BHG शेषनाथ के मोबाईल का वाट्सएप मेसेज डिटेल जांच करने पर पाया गया की मनीष द्वारा कुछ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं गाड़ी पार कराने संबंधी बात-चित किया गया है। BHG शेषनाथ यादव के मोबाइल पर भेजे गये गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश से आने वाला कार WB06A3234 पर भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया।अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार BHG शेषनाथ यादव एवं अन्य चर्चित जहरीली शराब तस्कर मुन्ना सिंह पिता – गोपाल जी सिंह ग्राम- आमसारी द्वारा दोष स्वीकारोक्ति बयान में दिलिप पाठक की शराब तस्करी में संलिप्तता को स्पष्ठ बताया है। इस तरह दिलिप पाठक उत्पाद अधीक्षक बक्सर के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद एसपी मनीष कुमार द्वारा केस को ट्रू कर दिया गया है तब से उत्पाद अधीक्षक फरार चल रहे है।

 

अनुसन्धान के क्रम में पुलिस ने पटना के रहने वाले एक बड़े शराब कारोबारी.मनीष उर्फ मरांडी को बक्सर से ही गिरफ्तार किया था। जिसके मोबाइल नम्बर से उत्पाद चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के सिपाही शेषनाथ यादव ,को उन तीनों गाडियो की तस्वीर एवं नम्बर शेयर किया गया था। जिसे उत्पाद विभाग की चेकपोस्ट से बिना जांच किये छोड़ दिया गया था। और जिसे बक्सर पुलिस ने जब्त की थी। उक्त सिपाही का फोन जब्त कर पुलिस ने जब अनुसन्धान को आगे बढ़ाया तो उत्पाद विभाग के ही एक और सिपाही रामशंकर सिंह, के साथ कुल 8 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। जिनके मोबाइल से उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक एवं कारोबारियो के बीच  सांठगांठ के अलावे मोटी रकम लेनदेन करने का पुलिस को कई पुख्ता प्रमाण मिला है।

उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक, की शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ मामले में एसपी मनीष कुमार ने कहा की हमने केस को ट्रू कर दिया है। कानून तोड़ने वाला आम आदमी हो या  अपराधी या फिर बड़े अफसर सभी के लिए एक ही कानून है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button