उज्जवल महिला विकास केंद्र परिसर में रोटरी क्लब द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब के बैनर तले उज्जवल महिला विकास केंद्र परिसर में फ्री मेडिकल कैम्प रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी के देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमे ब्लड, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच किया गया साथ ही मुफ्त द्वारा वितरण किया गया।








स्वास्थ्य शिविर के दौरान रोटरी अध्यक्ष राजेश केसरी ने कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। शिविर के दौरान 65 छात्र-छात्राओं की मुफ्त जांच किया गया साथ ही उन्हें जरुरत के अनुसार दवा भी उपलब्ध कराया गया। मेडिकल कैम्प में डॉक्टर ट्विंकल केसरी ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी और छात्राओं को जागरूक किया। रोटरी क्लब द्वारा शनिवार की सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक उज्जवल महिला विकास केंद्र, पुराना बस स्टैंड परिसर में निशुल्क हीमोग्लोबिन, ब्लड, शुगर, बीपी इत्यादि का जांच किया गया। वही छात्राओं का हीमोग्लोबिन काम होने पर डॉ० ट्विंकल केसरी द्वारा उचित परामर्श दी गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जांच कैंप मे मुख्य रूप से प्रोजेक्ट चेयर रामशंकर कुशवाहा, अरिस्टों कंपनी से अभिषेक जी व नीरज जी, काजल कुमारी, दीपिका वर्मा, गर्गमणी चौबे एव अन्य लोग मौजूद थे।

