शहर के आदर्श शिशु मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
वार्षिक परीक्षा का प्रगति प्रतिवेदन किया गया जारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 8 अप्रैल सोमवार को नगर के बाईपास रोड स्थित आदर्श शिशु मध्य विद्यालय परिसर में अध्ययनरत वर्ग 1 से 4 एवं वर्ग 6 से 7 तक के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षा/मूल्यांकन 2024 के प्रगति प्रतिवेदन शिक्षक अभिभावक गोष्ठी समारोह पूर्वक मनाया गया एवं साझा किया गया।








संगोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम का वार्षिक परीक्षा का प्रगति प्रतिवेदन जारी किया गया। जिसमे वर्ग 6 की रुकैया खातून एवं वर्ग 7 की शालू कुमारी को प्रथम स्थान, पूजा कुमारी एवं माहिया खातुन को द्वितीय स्थान, सादिया एवं हिमांशु राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में BRP सुनील कुमार केसरी, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक ऋतुरंजन प्रसाद सिन्हा एवं सुधीर कुमार सिन्हा, वर्तमान प्रभारी वंदना कुमारी, वरीय शिक्षक छठनेश्वर कुमार, दवीन्द्र कुमार, राजेश कुमार वर्मा, रामशीला कुमारी, विमला कुमारी, संजु, मंजु, प्रांशु एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुनील प्रसाद द्वारा किया गया।




