ई केवाईसी नही करनेवाले किसानों की बंद हो जाएगी किसान सम्मान योजना का लाभ




न्यूज विजन | बक्सर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना महत्वपूर्ण योजनाओं में सुमार है। इस योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक मदद के रुप में तीन किस्तों में कुल 6 हजार रुपये लाभार्थी के बैंक खाते में प्राप्त होता है, जिससे किसानों को खेती-बाड़ी सम्बंधी उपादान क्रय करने में सहुलियत होती है। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में अभी भी कुल 15332 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हैं, जिसमें 8807 किसान का ई केवाईसी, 5493 किसान का एनपीसीआई तथा 1032 किसान का आधार करेक्शन के कारण पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बंद है।
पीएम किसान योजना के लाभार्थी खुद से कर सकते हैं ई-केवाईसी








किसान खुद से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। सबसे पहले किसान एन्ड्राॅयड बेस्ड मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर को खोलेंगे। तत्पश्चात गूगल प्ले स्टोर के सर्च में पीएम किसान जीओआई एप्प तथा आधार फेस आरडी एप्प को स्टाॅल करेंगे। इसके बाद पीएम किसान जीओआई एप्प को सर्वप्रथम ओपेन करेंगे। इस एप्प को ओपेन करने पर सेलेक्ट आॅप्शन में बेनेफिसीयरी को सेलेक्ट करेंगे। इसके नीचे दो बटन आधार तथा पीएम किसान पंजीकरण प्रदर्शित होगा। इसमें किसान दोनों में से कोई एक सेलेक्ट कर सम्बंधित दस्तावेज के नंबर की प्रवृष्टि कर सबमीट बटन पर क्लीक करेंगे। क्लीक करने के उपरांत पंजीकृत मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी को इंटर ओटीपी बाॅक्स में प्रवृष्ट कर लाॅगीन बटन पर क्लीक करेंगे। क्लीक करने के उपरांत एमपीन का दो बाॅक्स खुलेगा। किसान सुविधानुसार 6 अंको की संख्या को दोनों बाॅक्स में प्रवृष्ट कर सबमीट बटन पर क्लीक करेंगे। अर्थात अगर एमपीन 123456 है तो दोनों बाॅक्स में 123456 ही प्रवृष्ट होगा। सबमीट पर क्लीक करते ही किसान की सभी जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी।
पोस्टऑफिस में कराना होगा एनपीसीआई की त्रुटि का निराकरण



किसान अपनी जानकारी को एप्प पर प्रदर्शित जानकारी से मिलान कर लें। साथ ही स्टेटस में जमीन तथा एनपीसीआई की जानकारी नो या यस मे मिलेगा। अगर यस है तो ठीक है, अगर नो है तो उसका करेक्शन भी सम्बंधित कार्यालय जैसे जमीन के मामले में अंचलाधिकारी तथा एनपीसीआई का मामला है तो पोस्टआॅफीस में कराना होगा। उसके बाद सभी जानकारी सही होने पर क्लेम हीयर टू कम्पलीट योर केवाईसी जो ब्लू कलर का लिंक होगा, पर क्लीक करेंगे। क्लीक करते ही एमपीन प्रवृष्ट करने हेतु बाॅक्स खुलेगा, जिसमें पूर्व में प्रवृष्ट किये गये एमपीन की संख्या को पुनः इस बाॅक्स में प्रवृष्ट कर सबमीट बटन पर क्लीक करेंगे। फिर एक काॅन्सेन्ट फार्म खुलेगा, जिसके बाॅक्स पर क्लीक करेंगे। क्लीक करने के उपरांत स्कैन फेस आईडी का लिंक प्राप्त होगा। जिस पर क्लीक करने पर मोबाईल पर चेहरा स्कैन करने हेतु कैमरा ओपेन होगा। कैमरा के माध्यम से चेहरा स्कैन होते ही ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। आधार करेक्शन के लिए वसुधा केन्द्र तथा एनपीसीआई हेतु पोस्टआॅफीस में जाकर इस त्रुटि का निराकरण करायें, तभी 15332 किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले सकते हैं।

