OTHERS

ईसाई समुदाय के लोग कैंडल जलाकर प्रभु यीशु का किया स्वागत

प्रभु यीशु के जन्म लेते ही गिरजाघर में छा गई खुशियां

न्यूज विजन। बक्सर
बुधवार को आधी रात प्रभु यीशु के जन्म होते ही संत मेरिस कैथोलिक चर्च में खुशियां छाई गई। क्रिसमस त्योहार को लेकर चर्च परिसर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों की भीड़ जुटी थी। जैसे ही प्रभु यीशु के जन्म का पवित्र क्षण आया, चर्च परिसर भक्तों की प्रार्थनाओं, भजनों और मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगा उठा। ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में चर्च पहुंचे और कैंडल जलाकर प्रभु यीशु का स्वागत किया।

 

इस अवसर पर चर्च परिसर में विशेष रूप से सजाई गई गौशाला (चरनी) में प्रभु यीशु के जन्म का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया। गिरजाघर एवं पूरा परिसर रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से सुसज्जित था, जो पर्व की पवित्रता और खुशी को और बढ़ा रहा था। प्रभु यीशु के जन्म की पूजा बक्सर के महागिरजाघर में स्थानीय अतिथि पुरोहित फादर चार्ली द्वारा संपन्न कराई गई। धर्म विधि के दौरान बालक यीशु की मूर्ति को चरनी में विराजमान कर उस पर आशीर्वाद दिया गया। इसके साथ ही लोबान का धूप चढ़ाकर प्रभु के जन्म का विधिवत पूजन किया गया।

 

यीशु के जन्म स्थल तक तीन राजाओं को मार्ग दिखाने वाले तारे के प्रतीक स्वरूप प्रत्येक श्रद्धालु के हाथ में जलती मोमबत्ती थी। भक्तों ने मोमबत्तियों के साथ प्रभु यीशु का स्वागत किया, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित हो उठा। अपने संदेश में मुख्य याजक फादर चार्ली ने कहा कि प्रभु यीशु गरीबों और उपेक्षित लोगों के लिए ईश्वर का विशेष आशीष और कृपा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि यीशु का जन्म पूरे मानव समाज को शांति, प्रेम और अमन से जीने का संदेश देता है। हमें प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे और करुणा के भाव से जीवन जीना चाहिए।

 

पूजन विधि के दौरान प्रभु यीशु के जीवन और जन्म से जुड़ी बातों का उल्लेख किया गया तथा जन्म संदेश से संबंधित गीत और भजन गाए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा के समापन के बाद श्रद्धालुओं ने सामुदायिक नृत्य किया और एक-दूसरे को ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें केक, चाय आदि दिया गया। सभी ने मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं।

इस अवसर पर वेदी पर फादर आनंद (प्रभारी), डोमिनिक, जेम्स, प्रभु दास, शांति राज और डकन्स द्रविडसन उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी से संत मेरिस चर्च परिसर आधी रात तक भक्ति के रंग में डूबा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button