इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राजन राय पहुंचे पैतृक गॉव उमरपुर, परिवार संग किये ब्रह्म बाबा का पूजा अर्चना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राजन राय सोमवार को अपने पैतृक गांव उमरपुर में अपने पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों सहित किया पुजा अर्चना किया। रविवार शाम से लेकर सोमवार को पुरे दिन उमरपुर गांव में रहे।











उन्होंने पुजा स्थानीय मंदिर समुद्र ब्रह्म बाबा के स्थान पर किया। इस मौके पर जस्टिस राजन राय ने कहा कि बाबा की कृपा से आज उनका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपने पैतृक गांव पर आकर अपने को मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं आज भी मुझे गांव से लगाव है। अगर मुझे आने का दोबारा मौका मिला तो मैं फिर भी आऊंगा। अगर अपने गाँव के लिऐ कुछ करने का मैका मिला तो जरुर करूँगा। इस मैके पर चंद्रभूषण राय,अविनाश राय, विकास राय, प्रशांत कुमार राय, रामकंडे राय, अक्षय कुमार राय, विजय बहादुर राय, सुदर्शन मिश्रा, अभिमन्यु राय, अजय मिश्रा औद्योगिक थाना और मॉडल थाना बक्सर के पुलिस जवान बल मौजूद रहे।

