इटाढ़ी में साइबर फ्राड के आरोपी बैंक प्रबंधक समेत चार गिरफ्तार
आरोपी एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवा प्रधानमंत्री योजना के तहत 10,000 रु दिलाने का झांसा देकर 2000 रु लोगों से हड़पने का क्र रहे थे प्रयास




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार से साइबर फ्राड के चार आरोपी को इटाढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमे दो बक्सर जिला एवं दो झारखण्ड के निवासी है। जिनके पास से बैंक खता खोलने हेतु एक्सिस बैंक का इंस्टा किट, एयरटेल, जिओ का सिम समेत अन्य सामग्री बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।






इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया की शनिवार को इटाढ़ी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि पाल मैरेज हॉल में चार पांच लोगों द्वारा 10,000 रु0 देन की बात कह कर बैंक आकाउंट खुलवाया जा रहा है। तथा बायोमैट्रिक लेकर नया सिम चालू कर रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी द्वारा एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। तत्पश्चात एसडीपीओ के निर्देशानुसार पाल मैरिज हॉल में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पाया गया कि चार व्यक्ति एक्सिस बैंक का इंस्टा किट के साथ एयरटेल, जिओ एवं अन्य कंपनियों के सिम के साथ बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन, डायरी एवं अन्य सामानों के साथ लोगों का बैंक अकाउंट यह कह कर खोल रहा था कि एक्सिस बैंक का अकाउंट खुलवा ले इस अकाउंट में प्रधानमंत्री योजना के तहत 10,000 रु मिलेगा। जिसमें से हम लोग 2,000 रु लेगें।


वहॉ खाता खोल रहे चारों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनमें से एक व्यक्ति अपने को एक्सिस बैंक का प्रबंधक बताया लेकिन अन्य द्वारा इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया एवं इनके कार्य प्रणाली संदेहास्पद प्रतीत हुआ। तत्पश्चात जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गांव के हीरामन प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार जायसवाल, कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवा गांव के नंद जी पासवान के पुत्र सुग्रीव पासवान के अलावा झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत बोकारो थाना के हरिणा कॉलोनी निवासी सुनील सिंह के पुत्र दीपक कुमार एवं भुलीनगर थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ के उमेश प्रसाद बारी के पुत्र अजित कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं थाना पर भी पूछताछ में इन लोगों ने कोई ठोस एवं संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिससे यह प्रतीत होता कि साइबर फ्रॉड करने के लिए लोगों का खाता खुलवा रहे थे। इन लोगों के पास से एक्सिस बैंक का इंस्टा किट 38, एयरटेल 5जी सिम 20, जिओ डिजिटल लाइफ का खुला सिम 5 पीस, एक्सिस बैंक का अकाउंट ओपनिंग सिग्नेचर कार्ड फॉर्म 5 पीस, वोडाफोन सिम 2 पीस, एक्सिस बैंक का ए.टी.एम. कवर 12 पीस, एचडीए0सी बैंक का ए.टी.एम.1, एसबीआई बैंक का एटीएम 1, एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड 1, एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड 6, ड्राइविंग लाइसेंस 2, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 2, बायोमेट्रिक मशीन 1, मोबाइल 4 बरामद हुआ। इस संबंध में इटाढ़ी थाना कांड संख्या-240/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

