इटाढ़ी बाजार में उच्चकों ने महिला के उड़ाए 40 हजार, पुलिस कर रही है जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार में शनिवार को उचक्काें ने दिन-दहाड़े एक महिला के झोला को काट 40 हजार रुपए उड़ा लिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी इटाढ़ी थाना पुलिस काे दी। सूचना के पश्चात् पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पसहरा गांव के निहोरा चौहान की पत्नी कलावती देवी 68 वर्ष शनिवार काे इटाढ़ी बाजार में किसी कार्य के लिए आई थी। महिला ने सीएसपी से 40 हजार रुपए की निकासी कर पैदल ही बीच बाजार के तरफ एक दुकान पर जा रही थी। उसी दौरान उचक्कों ने उसका पैसा झोला को काटकर उड़ा लिया। महिला काे जब इसकी जानकारी हुई ताे महिला ने सीएसपी संचालक काे इसकी सूचना दी। स्थानीय लाेगाें के मदद से महिला ने घटना की जानकारी इटाढ़ी थाना पुलिस काे दी।



घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार और इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनु कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। इटाढ़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजार में लगे सीसीटीवी काे खंगाला जा रहा है। बता दें त्योहार का सीजन शुरू होते ही जिला में उचक्के सक्रिय हो गए है। उचक्के दिन-दहाड़े घटना काे अंजाम देकर निकल जा रहे है।

