राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अंडर 19 बालिका टीम हुई रवाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
खेल विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के खेल कार्यक्रम 2024-25 के निर्देशन में 10 से 15 सितम्बर तक दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19 बालिका वर्ग में हिस्सा लेने जिले की खिलाड़ियों की टीम एम पी हाई स्कूल परिसर स्थित जिला खेल कार्यालय से रवाना हुयी।







नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय से प्राप्त सूचनानुसार राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर 19 (बालिका) खेलकूद प्रतियोगिता की टीम को दरभंगा के लिए पोशाक देकर रवाना किया गया। जिले के चयनित खिलाड़ी अंडर 19 रितु कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, खुशबू कुमारी, सलोनी कुमारी, ज्योति कुमारी, शिवानी कुमारी, सीमा कुमारी, श्रुती कुमारी, निक्की कुमारी, गोल्डी कुमारी, प्रतिमा कुमारी टीम प्रबंधक के रूप में कोमल कुमारी एवं टीम प्रभारी के रूप में आलोक कुमार को बनाया गया है। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को शुभकामनाएँ के साथ रवाना किया गया।


