POLITICS

इजराइल फिलिस्तीन युद्ध में मारे जा रहे निर्दोष नागरिको के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए वामपंथियों दलों ने आयोजित किया प्रतिरोध सभा

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

इजराइल फिलिस्तीन के बीच युद्ध मे गाजा शहर में मारे जा रहे निर्दोष, बेगुनाह नागरिकों एवं रिहायशी इलाकों में इजराइली सेना के द्वारा बम धमाकों में मारे जा रहे नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट करने तथा भारत सरकार से हस्तक्षेप कर युद्ध बंद कराने को लेकर बामपंथी दल के लोगो ने स्थानीय ज्योति चौक पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले, माकपा सहित अन्य जन संघटनो ने लिया भाग।

 

 

पिछले कई दिनों से 23लाख की आबादी वाले गाजा वाले क्षेत्र में जंहा हमास संगठन के द्वारा जबाबी कार्यवाई की जा रही हैं, जिसमे बच्चे, बीमार, बुजर्ग लोग इस युद्ध के शिकार हो रहे हैं, इसे तत्काल रोकने को ले कर भाकपा, भाकपा माले, माकपा के प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से भाकपा सचिव ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, माले सचिव नवीन कुमार , माकपा के भगवती प्रसाद तथा संचालन नागेन्द्र मोहन सिंह ने की। सभा को पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, ट्रेडयूनियन के अरुण कुमार ओझा, जगनारायण शर्मा, एआईएसफ़ के बबलू राज, ललन राम ने सम्बोधित किया, खेग्रास के कन्हैया प्रसाद ने क्रन्तिकारी गीत प्रस्तुत कर फांसीवादी शक्तियों को आगाह किया। इंकलाब जिंदाबाद, अमरीका साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारों से गुंजयमान हुई सभा मे बंशनरायन सिंह, बबन सिंह, परमहंस सिंह, छितिज केशरी, नीरज, ओमप्रकाश,  बीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार, नारायण दास सहित सैकड़ों की तादाद में लोग जुटे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button