नप कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड निरीक्षण के दौरान काटा 2500 का जुर्माना
वार्ड 17 व नाथ बाबा घाट का नप ईओ किया निरीक्षण युद्ध स्तर पर सफाई कार्य चलाने का दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न । बक्सर
लगातार नप क्षेत्र के वार्डो के निरिक्षण के क्रम में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 एवं नाथ बाबा घाट का निरीक्षण किया गया।
वार्ड 17 के निरीक्षण के क्रम में वार्ड की सफाई व्यवस्था ठीक-ठाक पाई गई तथा वार्ड भ्रमण के क्रम में चार भवन मालिकों से खुले में कचरा फेंकने, रास्ते पर नाली का पानी गिराने, रास्ते पर मवेशी बांधने इत्यादि हेतु कुल 2500 रु जुर्माना भी किया गया।जिसमे सत्यदेवगंज नालबंद टोली की रीता देवी से 500 रु, ललन राय से 500 रु, प्रदीप कसेरा से 500 रु और पुस्तकालय रोड के सुकुरुला केला गोदाम से 1000 रु का जुर्माना वसुला गया।








वही कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शहर के अति महत्वपूर्ण घाट नाथ बाबा घाट पर भ्रमण के क्रम में सफाई कर्मियों द्वारा नाथ बाबा घाट की सीढ़ी पर जमे मिट्टी का उठाव करने तथा घाट की साफ सफाई करते हुए पाया गया तथा साफ-सफाई को युद्ध स्तर पर करने हेतु सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। भ्रमण के क्रम में प्रधान सहायक यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे के अलावा सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

