इंटर आर्ट्स में पत्रकार की बेटी श्रेया सिंह ने किया जिला टॉप
किसान की पुत्री रूचि कुमारी दूसरे स्थान पर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को दोपहर लगभग 1:30 में जारी कर दिया गया। जिसमे छात्राओं ने बाजी मारी है। वही जिले में इंटर आर्ट्स में पत्रकार सुमंत सिंह की बेटी श्रेया सिंह ने जिला टॉप कर अपने पिता सहित पुरे परिवार का नाम रौशन किया है।








इंटर आर्ट में जिलेभर में टॉप थ्री में छात्राएं है जिसमें पत्रकार सुमंत सिंह व किरण देवी की पुत्री शहर के एमपी हाई स्कूल की छात्रा श्रेया सिंह ने 459 नंबर लेकर जिले में प्रथम स्थान पर रही बातचीत के दौरान श्रेया सिंह ने बताया की स्कूल में पढाई के साथ घर पर सेल्फ स्टडी से ये मुकाम हासिल किया है वही आगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करुँगी वही श्रेया ने कहा की आईएएस बनना चाहती हूँ।





वही एम वी कॉलेज की रुचि कुमारी ने 453 नंबर लेकर दूसरे स्थान पर है। रूचि ने बताया की तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हूँ पिताजी का नाम अनिल कुमार पांडेय और माँ का नाम मीना देवी है। रूचि ने कहा की मै रोजाना 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करती थी साथ ही ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज संस्कार कोचिंग से करती थी। आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करुँगी।
जबकि तीसरे स्थान पर एमपी हाई स्कूल की सना प्रवीण ने 448 नम्बर प्राप्त कर जिले में स्थान प्राप्त किया है। जो की शहर के नालबंद टोली के मोहम्मद रिजवान और शकीला खातून की पुत्री है। सना ने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हूँ।

वार्ड 34 की पार्षद रिंकी गुप्ता और पूर्व पार्षद रमेश गुप्ता की पुत्री सुमन कुमारी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है। सुमन ए एन कॉलेज पटना में पढाई करती थी उसने कहा की आगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करुँगी।

