आहर में हाथ पैर धोने गए बच्चे का फिसला पैर, डूबकर हुई मौत




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ैला गांव में एक बच्चे की आहर में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधियों को दी गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र बुढ़ैला गांव के जितेन्द्र यादव के आठ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार अपने एक दोस्त के साथ शौच करने आहर के तरफ गया था। आहर में हाथ – पैर धोने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण मासूम आहर में गिर गया। जिसमें डूबने से मौत हो गई। पीयूष के आहर में गिरने के बाद उसके मित्र ने घर आकर घटना की जानकारी दी । सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव आहर से मिला। शव मिलते ही परिजनों द्वारा पीयूष को सीएचसी नावानगर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक मासूम के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।









