स्टेशन रोड में अतिक्रमणकारियों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर
नप प्रशासन ने अवैध कब्जेधारियों से तेइस हजार पांच सौ रुपए वसूला जुर्माना


न्यूज विजन। बक्सर
शहर में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमान वालों के खिलाफ चौथा दिन यानी शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क किनारे अवैध तरीके से निर्माण किये गये स्थल व ठेला, खोमचा, कराकट का शेड को बुलडोजर से हटाया गया।
नगर परिषद के अधिकारियों की टीम बुलडोजर और पुलिस बल के साथ जैसे ही सड़क पर उतरी अवैध कब्जेधारियों के बीच हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तो खुद से दुकान के आगे लगाए गये कराकट के शेड को खोलने लगे। उन्हें नगर परिषद के अधिकारी इसके लिए मोहलत भी दिये। बंद पड़े ठेला, खोमचा या गुमटी को बुलडोजर से नष्ट कर जब्त कर लिया गया।
नगर परिषद के अधिकारी से वैसे दुकानदार जो खुद से अतिक्रमण को हटाने के लिए समय मांग रहे थे, उन्हें समय तो दिया गया पर इसके बदले जुर्माना भी वसूला गया। नगर परिषद के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने बताया कि बारह दुकानदारों से कुल 23 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही कल तक सरकारी जमीन से कब्जा हटा लेने की चेतावनी भी दी गई। ऐसा नहीं करने पर और अधिक जुर्माना लगाने की चेतावनी भी अधिकारियों ने दी। सिटी मैनेजर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अतिक्रमण हटाओ आगे भी चलता रहेगा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखी। आम लोग इस कार्रवाई का वीडियोग्राफी कर अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। मौके पर मौजूद समाजसेवी ओमजी यादव ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर मुंहदेखी की जा रही है। जहां गरीबों का ठेला, कराकट और गुमटी को पलट दिया जा रहा है, वहीं बड़े प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटरों को मामूली जुर्माना कर उन्हें मोहलत दी जा रही है। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिड्डू मियां ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब व्यवसायियों को तंग और तबाह किया जा रहा है। शहर को अतिक्रमण मुक्त करना अच्छी बात है, लेकिन मुंह देखकर कार्रवाई करना कहीं से भी सही नहीं है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में कर दारोगा नरसिंह चौबे, मो वाहिद अहमद, नवीन कुमार पांडेय, रोहित कुमार, अमीन तिलेश्वर प्रसाद के अलावा अन्य





