आवारा कुत्तों के आतंक से शहरवासियों को मिलेगी मुक्ति
नप ने शिकायत और सुझाव देने के लिए जारी किया है हेल्पलाइन नंबर


न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद शहरवासियों को आवारा कुत्तों से जल्द ही निजात दिलाएगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्मशान घाट, बाजार समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आवारा कुत्तों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है। लोगों में इनके काटने का हमेशा डर बना रहता है। सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गो को निशाना बनाते हैं। रात में ये और खतरनाक हो जाते हैं। कुत्तों के काटने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। लोग रेबीज के इंजेक्शन लेने के लिए सरकारी अस्पतालों में चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं। क्योंकि, यह इंजेक्शन बाजार में काफी मंहगा मिलता है।
सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खेल परिसरों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश दिया है। इसके बाद नगर परिषद ने आवारा कुत्तों की समस्यायों से निजात दिलाने के लिए टोल-फ्री1800843341जारी किया है। नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार ने बताया कि इस नंबर पर आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी से संबंधित शिकायत और सुझाव दें सकते हैं।
ईओ ने कहा कि शिकायत पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, नगर परिषद के लिए आवारा कुत्तों से निजात दिलाना आसान नहीं होगा। वजह है कि नप के पास ना तो शेल्टर होम है और ना प्रशिक्षित कर्मी हैं।





