आरा एक्सिस बैंक लूट कांड के संदिग्ध का तस्वीर जारी, 50 हजार का इनाम घोषित
6 दिसंबर को नवादा थाना के कतिरा एक्सिस बैंक में हुई थी घटना, बक्सर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी किया तस्वीर




न्यूज विजन। बक्सर
बक्सर पुलिस ने बीते दिनों आरा एक्सिस बैंक में हुए लूटकांड के संदिग्ध का फाेटाे शनिवार काे बक्सर पुलीस ने भी साेशल मीडिया पर जारी किया है। बक्सर एसपी द्वारा जारी तस्वीर को साेशल मीडिया के सहारे संदिग्ध की पहचान करने की अपील कर रही है। वही सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का ईनाम रखा गया है।
बक्सर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 6 दिसम्बर की सुबह अपराधियाें ने आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा में स्थित एक्सिस बैंक में लूट की वारदात काे अंजाम दिया था। अपराधियाें ने महज क्यूकुछ समय में ही करीब 13 लाख की लूट की घटना काे अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही आरा पुलिस के माैके पर पहुंचने के पूर्व ही अपराधी लूटकी वारदात काे अंजाम देकर भाग निकले थे। पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज काे खंगालने के बाद एक संदिग्ध काे चिंहित कर तलाशी शुरु कर दी। पुलिस ने संदिग्ध पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घाेषित कर दिया। आरा पुलिस ने संदिग्ध के गिरफ्तारी काे लेकर साेशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। आरा पुलिस से संदिग्ध का फाेटाे मिलने के बाद एसपी मनीष कुमार ने बक्सर पुलिस के फेसबुक पेज पर फाेटाे शेयर करते हुए संदिग्ध की सूचना देने की अपील की है। संदिग्ध की सूचना देने वाले काे 50 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। संदिग्ध के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना सीधे बक्सर एसपी काे भी दे सकते है।









