POLITICS
आनंद रंजना को जिला बीससूत्री का सदस्य मनोनीत किया गया, राजद नेताओ ने दी बधाई




न्यूज़ विज़न । बक्सर
सिविल कोर्ट की अधिवक्ता एवं राजद की जिला प्रवक्ता आनन्द रंजना को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य मनोनीत किये जाने पर जिला के राजद नेताओ और कार्यकर्ताओ ने बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है। वही राजद नेताओ ने कहा की आनंद रंजना बिस सूत्री की बैठक में हर क्षेत्र के मुद्दों को बखूबी उठाएंगी वही उनपर भरोसा जताया गया की भरोसा जताया की विकास कार्य एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नया आयाम देने में सफल होंगी।
आंनद रंजना को बधाई देनेवालो में राजद प्रखंड अध्यक्ष राजपुर उमेश यादव, नागेश्वर यादव, डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, रामनाथ यादव, राजपुर मुखिया अनिल सिंह, पूर्व मुखिया धर्मराज सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शिरंग सिंह, धर्मदेव सिंह नवानगर, हदीस मीर, राकेश कुमार ,अरविंद आजद, योगेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश माली, नंदन यादव, अजय कुशवाहा, रामेश्वर तत्व, उषा यादव, बसंती देवी, गंगिया देवी आदि आदि शामिल है।

