आनंद मिश्रा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, समस्या समाधान का दिया भरोसा
जीत के दूसरे दिन मंदिरों और मठों में साधु-संतों का लिया आशीर्वाद


न्यूज विजन। बक्सर
जीत के दूसरे बीजेपी प्रत्याशी आनंद मिश्र ने शहर के विभिन्न मठ और मंदिरों में माता टेक आशीर्वाद लिया। मौके पर उन्होंने बक्सर की जनता के अपार स्नेह, विश्वास और ऐतिहासिक समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है।
उन्होंने निम्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बक्सर के सर्वांगीण विकास, शांति तथा समृद्धि की कामना की। उन्होंने नई बाजार मठिया आश्रम के महंत श्री राजा राम बाबा, नवलखा मंदिर, जीयर स्वामी जी महाराज, श्रीमन नारायण मंदिर, श्री निवास मंदिर, फुआ घाट मंदिर, श्मशान घाट हनुमान मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, पंचमुखी हनुमान जी मंदिर, गोलंबर स्थित हनुमान जी मंदिर, रामेश्वर नाथ मंदिर, अहिरौली स्थित अहिल्या जी माई मंदिर में माता टेका।
आनन्द मिश्र जी ने सभी साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर कहा कि बक्सर की परंपरा, संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर उनके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले पांच वर्षों में बक्सर धाम के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वे पूरे समर्पण और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे।सदर विधायक आनंद मिश्र ने आम जन के लिए बेहतर पहल की है। आम जनता के लिए उन्होंने 9288012121 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर आप जन समस्या के अलावा विभागीय भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।





