आधी रात को सादे ड्रेस में सड़क पर उतरे एसपी, गंगा ब्रिज पर एक एसआई समेत तीन सस्पेंड




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल के लिए एसपी मनीष कुमार सोमवार की रात एक्शन में दिखे। वो अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की कार्यो को देखने के लिए आधी रात को सड़कों पर सादे लिबास में निकले और यूपी-बिहार को जोड़ने वाली गंगाब्रिज चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मीयों के कार्यशैली नजर रखने लगे।











इसी दौरान उन्होंने एक पुलिस टीम पर नजर पड़ी। जो पुलिस जो कार्य में लापरवाही तो बरत ही रहे थे। साथ में डियूटी भी अनियमितता से कर रहे थें। जिसके बाद एसपी मनीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। एक दरोगा, एक हवलदार व एक कंस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि एसपी मनीष कुमार के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि डियूटी में लापरवाही के दौरान पकड़े जाने पर किसी को बख्सा नही जाएगा। ऑन स्पॉट कार्रवाई होगी। एसपी मनीष कुमार ने बताया अद्यौगिक थाने में तैनात एएआई कुदंन शर्मा, व पुलिस केन्द्र में तैनात हवलदार विजय कुमार सिपाही अंनंत कुमार को सस्पेंड किया गया है। एसपी के इस एक्शन के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है।

