आधी रात को अधेड़ को गोली मारकर हत्या, मृतक रोजाना बक्सर में करता था मजदूरी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिता गांव में एक अधेड़ को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक घर के दरवाजे पर सो रहा था जिसके सर में गोली मारी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिता गांव के स्वर्गीय सुजान हजाम के 50 वर्षीय पुत्र रशीद हजाम जो प्रतिदिन बक्सर आकर मजदूरी करता था जिससे परिजनों का भरण पोषण चलता था। वही इसके परिवार के सदस्य पुरे गांव में नाई का कार्य करते है। रशीद को दो पुत्र और एक पुत्री है। हर रोज की तरह अपने दरवाजे पर सोये थे जिन्हे गोली मारी गयी है। मृतक का घर गांव के बीच में पड़ता है जहा बुधवार की रात घर के पड़ोस में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी देर रात लगभग 12 बजे लाइट कट जाने के बाद जेनरेटर स्टार्ट करने गए व्यक्ति ने देखा की रशीद हजाम की हत्या कर दी गयी है। जिसके बाद परिजनों को सुचना दी गयी और परिवार में कोहराम मच गया। वही घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया।
इस सम्बन्ध में इटाढ़ी थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया की ग्रामीणों की सुचना पर गांव में पहुंचे और पूछताछ के दौरान पता चला की मृतक का पुरे गांव में किसी के साथ कोई अदावत नहीं थी। वही इनके सर में सटा कर गोली मारी गयी है। मामले की जाँच किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

