RELIGION
आद्रा नक्षत्र के पांचवे दिन गंगा स्नान को जुटे हजारों की संख्या में श्रद्धालु




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को आद्रा स्नान को लेकर विशेषकर महिलाओं की गंगाघाट पर भीड़ उमड़ी हुई थी। ज्योतिषीय गणना में 27 नक्षत्रों की श्रृंखला में आद्रा नक्षत्र का स्थान छठा है। आद्र्रा नक्षत्र में स्नान करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।इस नक्षत्र चढ़ने के पांचवे दिन नगर के रामरेखा घाट पर श्रद्धालुओ की काफी भीड़ जुटी हुई थी। जिसमे स्नानार्थी महिलाओं की विशेष भीड़ उमड़ी हुई थी। जिन्होंने गंगा में स्नान के पश्चात 8-10 की संख्या में सामूहिक रूप से बैठकर पंडितों के मुख से सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण कर रही थी। वहीं, आम फल एवं द्रव्य का दान किया। मौके पर महिलाओं ने कहा कि सपरिवार पुआ-पकवान एवं आम का मृदु भोजन करेंगी। इसके कारण पूरे दिन उत्सवी माहौल बना रहा। वहीं, सड़कों पर भी चहल-पहल बनी रही।

