महिला अतिथि शिक्षक के साथ छेड़खानी के विरोध में अभाविप ने निकाला आक्रोश मार्च




न्यूज विजन। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षको के द्वारा एक-दूसरे पर छेड़खानी का आरोप प्रत्यारोप जो लगाया गया है। जिससे कि महाविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है। महाविद्यालय के सम्मान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कॉलेज परिसर में आक्रोश मार्च निकाला गया और उसके बाद महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एक आक्रोश सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षको के द्वारा जिस तरह का ये शर्मनाक कृत्य किया गया है। इससे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है और हम सब महाविद्यालय के छात्र इस घटना से शर्मिंदा है और अभाविप सदैव ही महिला के सम्मान में खड़ा रहता है सरकार के द्वारा चलाए गए मिशन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का आखिर क्या अर्थ है जब महाविद्यालय में महिला प्रोफेसर ही असुरक्षित है हम दक्षिणपंथी विचारधारा के वाहक है हमारी संस्कृति ही है कि महिला की अस्मिता बचाने के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अगली वक्ता महाविद्यालय की उपाध्यक्ष निधि कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में इस तरह कृत्य अक्षम्य है और दोषियों पर तत्काल प्रभाव से विभागीय कारवाई करके दंडित किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो।
आंदोलन के परिणामस्वरूप महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा ये लिखित रूप में आश्वाशन दिया गया कि 48 घंटे के भीतर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा जॉच कमीटी का गठन करके अपनी रिपोर्ट दी जाएगी और विभागीय कारवाई की जाएगी। मौके पर निर्वाचित छात्रसंघ के संयुक सचिव कुश पाण्डेय, विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय, जिला संयोजक अमित केसरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोल्डी कुमारी, रवि रंजन पासवान, पूजा कुमारी, आंचल कुमारी, अभिनंदन मिश्रा, सत्यम कुमार, मनीष कुमार सिंह, राकेश पाल, शशिकांत कुमार, धनजी राम, राहुल कुमार, शिवम सिंह, राज कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।









